30 july 2025
हर बार कर्लिंग मशीन या स्ट्रेटनर से बालों को कर्ल करना उन्हें रूखा और कमजोर बना सकता है.
अगर आप बिना हीट के बालों को कर्ल करना चाहती हैं तो ये 5 आसान और घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.
पहला तरीका है कि गीले बालों के हिस्सों को घुमाकर पिन से बन बनाएं फिर 30 मिनट बाद हटा दें.
दूसरा तरीका है कि हल्के गीले बालों को कसकर चोटी बनाएं. फिर इस चोटी को 1 से 2 घंटे बाद खोल दें.
गीले बालों को हेडबैंड में लपेटें फिर सॉफ्ट कर्ल के लिए 2 घंटे बाद हटा दें. इससे भी आपके बाल आसानी से कर्ल हो जाएंगे.
इसके अलावा आप टी-शर्ट या कॉटन स्ट्रिप्स से भी कर्ल बना सकते हैं. पुराने टी-शर्ट को स्ट्रिप्स में काट लें. फिर बालों को छोटी-छोटी लटों में बांटें और स्ट्रिप्स में लपेटकर गांठ बांध दें.
ट्विस्ट एंड क्लिप टेक्निक से भी बालों को कर्ल किया जा सकता है. सबसे पहले बालों को 4-6 हिस्सों में बांटें. हर हिस्से को ट्विस्ट करें और क्लिप से पिन कर दें. फिर कुछ घंटों बाद खोल दें.