वर्किंग महिलाएं ट्राई करें नोएडा डीएम मेधा रुपम के जैसी साड़ियां

1 Aug 2025

Credit:दीक्षा सिंह

गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी का चार्ज संभाल रहीं डीएम मेधा रुपम एक तेज तर्रार अधिकारी हैं.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

मेधा रुपम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जिसमें वह ज्यादातर साड़ी में नजर आती हैं.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

ऐसे में आज हम आपको डीएम मेधा रुपम के कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बात करेंगे जिसे ऑफिस जाने वाली लड़कियां भी कैरी कर सकती हैं.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

इस तस्वीर में मेधा रुपम मैरुन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. ऑफिस लुक के लिए इस तरह की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इस साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

दूसरी तस्वीर में उन्होंने कोलकाता की फेमस बालुचारी सिल्क साड़ी पहनी है. इस तरह की साड़ी फॉर्मल लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

तीसरी तस्वीर में मेधा पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं जिसमें उनके पल्लू और बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम हुआ है. इस तरह की साड़ी आप ऑफिस के किसी स्पेशल इवेंट में कैरी कर सकती हैं.

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा

वहीं चौथी तस्वीर में डीएम मेधा डस्टी ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा है और मिड लेंथ की स्लीव  वाला ब्लउज कैरी किया है. 

Credit:मेधा रुपम/इंस्टा