तीज में इस राशि की महिलाएं पहनें श्वेता तिवारी की तरह रेड साड़ी

22 Aug 2025

Credit:दीक्षा

26 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसे लेकर मार्केट में चहल पहल अभी से देखने को मिल रही है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं को राशि अनुसार कपड़ा पहनना शुभ बताया गया है.   

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बात करें मेष और वृश्चिक राशि के लोगों की तो इन्हें लाल रंग का कपड़ा पहनकर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने की सलाह दी गई है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दौरान मां पार्वती का श्रृंगार लाल बिंदी से करें और लाल पुष्प अर्पण करें. ऐसा करने से राशि स्वामी मंगल की अनुकूलता प्राप्त होती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में आप श्वेता तिवारी की तरह इस तरह की रेड साड़ी कैरी कर सकती हैं. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहनकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही रेड में आपके पास इस तरह की साड़ी का भी ऑप्शन है.इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप गजरा और ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं अगर आप पहली बार तीज सेलिब्रेट करने जा रही हैं तो कुछ इस तरह की रेड साड़ी कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा