इन टिप्स की मदद से अमरूद के पेड़ में भर-भरकर आएंगे फल

13 September 2025

अमरूद के पेड़ लगाने वाले लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि उनमें फल ठीक से नहीं लगते. सही देखभाल और कुछ देसी टिप्स अपनाकर पेड़ पर ढेरों फल लाए जा सकते हैं.

अमरूद के पेड़ को हफ्ते में 2-3 बार अच्छे से पानी दें. मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए, लेकिन पानी कभी भी जमा ना होने दें.

अमरूद के पेड़ को सीधी धूप की ज़रूरत होती है. छांव वाली जगह पर लगाने से उसकी ग्रोथ और फल उत्पादन कम हो जाता है.

अमरूद के पौधे में गोबर की सड़ी हुई खाद का उपयोग करें. केमिकल खाद जड़ों को नुकसान पहुंचाकर पेड़ को सुखा सकती है.

हर पंद्रह दिन में पौधे के आसपास हल्की गुड़ाई करें. इससे मिट्टी ढीली होती है और पौधे की जड़ों को ऑक्सीजन सही मात्रा में मिलती है.

चींटियों और कीड़ों से पेड़ की सुरक्षा के लिए चूना और पानी का घोल बनाकर पत्तियों और तनों पर छिड़काव करें.

कई बार फूल बनने के बाद झड़ जाते हैं. इसे रोकने के लिए पेड़ की जड़ों में राख डालें. राख पौधे को मजबूत बनाती है और फल आने की संभावना बढ़ाती है.

अगर ये सभी टिप्स सही ढंग से अपनाए जाएं तो अमरूद का पेड़ हरा-भरा रहेगा और हर सीजन में भरपूर फल देगा.