श्वेता तिवारी अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं. हरी सब्जियां, फल, और पर्याप्त पानी उनके नियमित आहार का हिस्सा हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
फिटनेस उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है. योग, कार्डियो और वेट ट्रेनिंग से उनकी फिटनेस बरकरार रहती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता प्राकृतिक चीजों को प्राथमिकता देती हैं. चेहरे की चमक के लिए घरेलू नुस्खे और स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मानसिक शांति के लिए वह स्ट्रेस फ्री जीवन पर फोकस करती हैं. सकारात्मक सोच उनके चेहरे पर चमक लाती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
नींद को वह सौंदर्य का सबसे बड़ा राज मानती हैं. 7-8 घंटे की नींद उनकी त्वचा को रिफ्रेश रखती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
खुशहाल पारिवारिक वातावरण और बच्चों के साथ समय बिताना उनके चेहरे पर खुशी की झलक देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना श्वेता की ऊर्जा और खूबसूरती का मुख्य कारण है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा