घरेलू नुस्खों में क्यों खास है नीम? जानें इसके बेहतरीन उपयोग

24 May 2025

नीम को भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में एक अत्यंत प्रभावशाली और औषधीय पौधा माना गया है. इसके पत्तों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण न केवल शरीर की देखभाल में सहायक होते हैं, बल्कि यह कई घरेलू समस्याओं का समाधान भी प्रदान करते हैं.

Picture Credit: AI

त्वचा संबंधी समस्याओं में उपयोगी: नीम की पत्तियों का लेप या उसका पानी त्वचा की समस्याओं जैसे पिंपल्स, खुजली और दाद-खाज में राहत देता है.

Picture Credit: AI

बालों के लिए फायदेमंद: नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोने पर डैंड्रफ कम होता है और बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं.

Picture Credit: AI

मच्छर भगाने के लिए: नीम की सूखी पत्तियों को जलाने से निकलने वाला धुआँ मच्छरों को दूर करता है. यह एक प्राकृतिक मच्छर-रिपेलेंट है.

Picture Credit: AI

इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक: नीम की कुछ कोमल पत्तियों को चबाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर अंदर से साफ रहता है.

Picture Credit: AI

घाव और कटने पर इलाज: नीम की पत्तियों का रस लगाने से घाव जल्दी भरता है और संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.

Picture Credit: AI

दांतों की सफाई के लिए: नीम की दातून पुराने समय से ही दांतों की सफाई और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए उपयोग की जाती है.

Picture Credit: AI