गर्मियों में आम खाना लगभग सभी को पसंद होता है, लेकिन कई लोगों को आम खाने के बाद चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं. यह समस्या खासतौर पर ऑयली स्किन वालों में ज्यादा देखी जाती है. आइए जानें इसके पीछे की वजहें और इससे कैसे बचा जा सकता है.
Picture Credit: AI
गर्म तासीर: आम की प्रकृति गर्म होती है, जिससे शरीर का तापमान बढ़ सकता है और स्किन पर पिंपल्स निकल सकते हैं.
Picture Credit: AI
शुगर की अधिकता: आम में नेचुरल शुगर अधिक होती है, जो शरीर में इंसुलिन लेवल को प्रभावित कर सकती है और इससे सीबम प्रोडक्शन बढ़ता है जो मुंहासों का कारण बन सकता है.
Picture Credit: AI
एलर्जी या सेंसिटिव स्किन: कुछ लोगों को आम में मौजूद खास एंजाइम्स से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जिससे स्किन पर दाने या रैशेज निकल आते हैं.
Picture Credit: AI
पेस्टिसाइड्स और केमिकल्स: बाजार में मिलने वाले आमों पर रसायनों या कृत्रिम पकाने वाले पदार्थ (जैसे कैल्शियम कार्बाइड) का असर भी स्किन पर नकारात्मक हो सकता है.
Picture Credit: AI
कैसे करें बचाव? आम खाने से पहले पानी में भिगोएं. आम को कम से कम 30 मिनट तक पानी में भिगोकर रखें ताकि उसकी गर्म तासीर कम हो जाए.
Picture Credit: AI
संतुलित मात्रा में सेवन करें: अधिक मात्रा में आम खाने से बचें, खासकर यदि स्किन ऑयली या मुंहासों की समस्या पहले से हो.
Picture Credit: AI
शुद्ध और ऑर्गेनिक आम चुनें: केमिकल फ्री या ऑर्गेनिक आम का सेवन करें ताकि त्वचा पर रिएक्शन का खतरा न हो.
Picture Credit: AI
पानी का सेवन बढ़ाएं: गर्मी में शरीर को ठंडा रखने और टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए ज्यादा पानी पिएं.
Picture Credit: AI
चेहरे की सफाई का ध्यान रखें: स्किन क्लीन रखें और ऑयल-कंट्रोल फेस वॉश का उपयोग करें ताकि पोर्स बंद न हों.
Picture Credit: AI