डिंपल कियी भी व्यक्ति को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है. इसे खूबसूरती का निशान भी माना जाता है.
credit:Preity Zinta/insta
पूरे दुनिया में करीब 20 से 30 प्रतिशत लोगों को ही डिंपल आते हैं.
credit:Preity Zinta/insta
ऐसे में आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्या वजह है जिससे चेहरे पर डिंपल पड़ते हैं.
credit:Preity Zinta/insta
बता दें कि चेहरे पर डिंपल पड़ने का मुख्य कारण है आनुवंशिक. अगर आपके माता-पिता के चेहरे पर डिंपल है, तो आपके पास भी होने की संभावना अधिक होती है.
credit:Preity Zinta/insta
दूसरा कारण है चेहरे की मांसपेशियों की बनावट. जब आप मुस्कुराते हैं, तो ज़ायगोमैटिक मांसपेशी आपके गालों को ऊपर खींचती है. कुछ लोगों में, यह मांसपेशी त्वचा से जुड़ी होती है जिससे त्वचा में गड्ढा बन जाता है जिसे डिंपल कहा जाता है.
credit:Preity Zinta/insta
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अध्ययन में ह्यूमन फेशियल फीचर के बारे में बताया गया था कि डिंपल होना, आपके एक्सप्रेशन या मुस्कुराहट को अधिक नोटिसेबल बनाता है. यह किसी व्यक्ति के एक्सप्रेशन की इंटेंसिटी के बारे में भी ज्यादा जानकारी प्रदान करता है.
credit:Preity Zinta/insta
कुछ संस्कृतियों में, डिंपल को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है.
credit:Preity Zinta/insta