बीयर को पेपर में लपेटकर फ्रिज में रखने से क्या होगा?

01 aug 2024

अक्सर जब हम पार्टी मूड में होते हैं तो सबसे पहले हाथ बीयर या कोल्ड ड्रिंक की बोतल पर जाता है.

credit:AI

लेकिन पार्टी का मूड तब खराब हो जाता है जब बीयर या कोल्ड ड्रिंक गर्म मिल जाए.ऐसे में लोग उसे  जल्दी ठंडा करने के लिए फ्रीज में रखते हैं.

credit:AI

मगर क्या आप जानते हैं कि अगर आप बीयर या कोल्ड ड्रिंक को बॉटल को पेपर में लपेटकर रखते हैं तो वह जल्दी ठंडी होती है.

credit:AI

कुछ रिपोर्ट्स का ऐसा दावा है कि अगर कोल्ड ड्रिंक या बीयर की बोतल को पेपर टॉवेल में लपेटकर रखते हैं तो वह जल्दी ठंडी हो जाती है.

credit:AI

जबकि बिना पेपर में लपेटे रखने से बॉटल धीरे धीरे ठंडी होती है.

credit:AI

इसके लिए आपको सबसे पहले किचन में पेपर को गीला करके बोतल के चारों और लपेटना होगा और फ्रिजर में रखना होगा.

credit:AI

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गीले पेपर में एवपॉरेट होता है जो आसपास के गर्मी को ऑब्जर्व करता है, जिससे पेपर ठंडा होता है फिर बोतल भी जल्दी ठंडी होती है.

credit:AI

हालांकि, इस ट्रिक को लेकर दो राय है. इंटरनेट पर कई लोगों ने इसे सिर्फ मिथ बताया है.

credit:AI