50 की उम्र में चेहरे की स्किन को टाइट रखने के लिए क्या करें

9 july 2025

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के नेचुरली ग्लोइंग और स्मूद दिखे तो चावल का आटा आपकी मदद कर सकता है.

चावल के आटे में  मौजूद स्किन लाइटनिंग और एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा को साफ, टाइट और दमकता हुआ बनाते हैं.

यहां हम आपको चावल के आटे से बनने वाले कुछ फेसपैक के बारे में बताएंगे जिसे इस्तेमाल करके आप ग्लाइंग और निखरी त्वचा पा सकते हैं.

फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद या गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें.

फिर इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और 15–20 मिनट तक सूखने दें. गीले हाथों से हल्के मसाज करते हुए धो लें.

आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं. ये डेड स्किन को हटाने में मदद करता है.

इसके अलावा चावल के आटे का फेस पैक स्किन टोन को करता है ब्राइट और  ओपन पोर्स को करता है टाइट करता है.