प्रेग्नेंसी के लिए क्या है सही उम्र, जान लें महिलाएं

6 may 2024

लड़कियों या महिलाओं के मन में अक्सर प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं.

Credit:AI

इसमें से सबसे कॉमन है कि प्रेग्नेंसी के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए.

Credit:AI

अधिकतर डॉक्टर्स का मानना है कि महिलाओं के लिए गर्भधारण करने के लिए 35 साल तक की उम्र सबसे उपयुक्त है.

Credit:AI

कुछ महिलाओं को 35 साल तक इस प्रकिया के दौरान ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.  

Credit:AI

वहीं, कई सारी महिलाओं को इस उम्र के बाद कंसीव करने में काफी तकलीफ होती है.  

Credit:AI

साथ ही उन्हें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें होने का खतरा बढ़ जाता है.

Credit:AI

35 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी को एडवांस मैटरनल एज के तौर पर कैटेगराइज किया गया है. 

Credit:AI

महिलाओं की एग क्वॉलिटी 35 की उम्र के बाद प्रभावित होने लगती है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट 40 के बाद आती है.  

Credit:AI

इस दौरान होने वाले बच्चे में क्रोमोसोमल एब्नार्मेलिटी और डाउन सिंड्रोम होने का खतरा बढ़ जाता है. 

Credit:AI