7-7-7 रूल" डेटिंग की दुनिया में एक नया और दिलचस्प ट्रेंड बन रहा है, जो रिलेशनशिप को हेल्दी, रोमांटिक और मजबूत बनाए रखने में मदद करता है.
यह नियम कपल्स को एक बैलेंस्ड और एक्साइटिंग रिश्ता बनाए रखने का आसान तरीका देता है. आइए समझते हैं कि ये 7-7-7 रूल क्या है और इसे कैसे फॉलो करें.
हर हफ्ते एक दिन सिर्फ अपने पार्टनर के साथ बिताना इस रूल का पहला हिस्सा है. यह ज़रूरी नहीं कि कुछ बड़ा किया जाए. एक कॉफ़ी डेट, मूवी नाइट या साथ में खाना खाना भी काफी है. इससे रिश्ते में रोमांस बना रहता है और दोनों एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस करते हैं.
हर 7 हफ्तों में किसी नई जगह पर छोटा ट्रिप, वीकेंड गेटअवे या लॉन्ग ड्राइव प्लान करें. ये आउटिंग्स रूटीन लाइफ से ब्रेक देती हैं और साथ में नए अनुभव जोड़ती हैं. इससे रिश्ते में ताजगी बनी रहती है और दोनों को एक-दूसरे को नए अंदाज में जानने का मौका मिलता है.
हर सात महीने में एक लॉन्ग ट्रिप या वेकेशन लेना इस रूल का तीसरा हिस्सा है. यह यात्रा दोनों के बीच रिलैक्सेशन, रोमांस और रीयूनियन का मौका बनती है. साथ में बिताया गया यह क्वालिटी टाइम रिश्ते को गहरा और मजबूत बनाता है.