गुनगुने पानी में जीरा और अजवाइन मिलाकर पीना एक पुराना घरेलू नुस्खा है, जो कई तरह की शारीरिक समस्याओं में बेहद असरदार माना जाता है.
Picture Credit: AI
इन दोनों मसालों में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और पाचन सुधारक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने के साथ कई फायदे देते हैं.
Picture Credit: AI
पाचन तंत्र मजबूत करता है: यह मिश्रण गैस, अपच, पेट दर्द और भूख न लगने जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद होता है.
Picture Credit: AI
वजन घटाने में मददगार: जीरा और अजवाइन मेटाबॉलिज़्म को तेज करते हैं और फैट बर्न करने में सहायक होते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
Picture Credit: AI
सूजन और एसिडिटी से राहत: दोनों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सूजन और जलन को कम करते हैं, खासतौर पर एसिडिटी में राहत देते हैं.
Picture Credit: AI
पीरियड्स में आराम: महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले पेट दर्द और ऐंठन से राहत दिलाने में यह पानी काफी असरदार हो सकता है. में राहत देते हैं.
Picture Credit: AI
डिटॉक्स करता है शरीर: सुबह खाली पेट इसका सेवन शरीर से विषैले तत्व (toxins) बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा भी साफ और चमकदार बनती है.
Picture Credit: AI
कैसे बनाएं जीरा-अजवाइन पानी: 1 गिलास पानी में 1/2 चम्मच जीरा और 1/2 चम्मच अजवाइन डालें. इसे 5–10 मिनट तक उबालें और हल्का गुनगुना रहने पर छानकर पी लें. रोज सुबह खाली पेट सेवन करें. में राहत देते हैं.
Picture Credit: AI