गुनगुने पानी में जीरा और अजवाइन  मिलाकर पीने से क्या होता है? जानें

12 June 2025

गुनगुने पानी में जीरा और अजवाइन मिलाकर पीना एक पुराना घरेलू नुस्खा है, जो कई तरह की शारीरिक समस्याओं में बेहद असरदार माना जाता है.

Picture Credit: AI

इन दोनों मसालों में एंटीऑक्सिडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और पाचन सुधारक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने के साथ कई फायदे देते हैं.

Picture Credit: AI

पाचन तंत्र मजबूत करता है: यह मिश्रण गैस, अपच, पेट दर्द और भूख न लगने जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद होता है.

Picture Credit: AI

वजन घटाने में मददगार: जीरा और अजवाइन मेटाबॉलिज़्म को तेज करते हैं और फैट बर्न करने में सहायक होते हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

Picture Credit: AI

सूजन और एसिडिटी से राहत: दोनों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सूजन और जलन को कम करते हैं, खासतौर पर एसिडिटी में राहत देते हैं.

Picture Credit: AI

पीरियड्स में आराम: महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले पेट दर्द और ऐंठन से राहत दिलाने में यह पानी काफी असरदार हो सकता है. में राहत देते हैं.

Picture Credit: AI

डिटॉक्स करता है शरीर: सुबह खाली पेट इसका सेवन शरीर से विषैले तत्व (toxins) बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे त्वचा भी साफ और चमकदार बनती है.

Picture Credit: AI

कैसे बनाएं जीरा-अजवाइन पानी: 1 गिलास पानी में 1/2 चम्मच जीरा और 1/2 चम्मच अजवाइन डालें. इसे 5–10 मिनट तक उबालें और हल्का गुनगुना रहने पर छानकर पी लें. रोज सुबह खाली पेट सेवन करें. में राहत देते हैं.

Picture Credit: AI