कच्चा आलू सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि स्किनकेयर के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.इसे चेहरे पर रगड़ने से कई ब्यूटी बेनिफिट्स मिलते हैं.
आलू में मौजूद एंजाइम कैटेकॉलेज स्किन की टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है.
आंखों के नीचे रगड़ने या स्लाइस रखकर इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स और पफीनेस कम हो सकती है.
पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बे को हल्का करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन टोन इवन होती है.
आलू का रस स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और इंफ्लेमेशन कम करता है.
आलू के रस में मौजूद स्टार्च अतिरिक्त ऑयल सोखकर चेहरे को फ्रेश बनाता है.
चेहरे पर रगड़ने से डल स्किन ब्राइट और ग्लोइंग दिखने लगती है.
कैसे करें यूज- कच्चे आलू को पतले स्लाइस में काटकर चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़ें. चाहें तो आलू को कद्दूकस करके उसका रस कॉटन से चेहरे पर लगा सकती हैं. 10–15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.