गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले प्राकृतिक विकल्पों में गोंद कतीरा एक बेहद लोकप्रिय नाम है. यह एक नेचुरल कूलेंट होता है, जो पेड़ों से प्राप्त होता है और शरीर को अंदर से ठंडा रखने में मदद करता है.
Picture Credit: AI
शरीर को ठंडक पहुंचाता है: गर्मी में गोंद कतीरा शरीर का तापमान संतुलित करता है और लू लगने से बचाव करता है.
Picture Credit: AI
एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करता है. गोंद कतीरा दूध या शरबत में मिलाकर पीने से शरीर को ताजगी और ऊर्जा मिलती है.
Picture Credit: AI
पाचन तंत्र को मजबूत करता है. यह कब्ज की समस्या में राहत देता है और आंतों की सफाई में मदद करता है.
Picture Credit: AI
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद. इसके नियमित सेवन से त्वचा में निखार आता है और बालों की सेहत भी सुधरती है.
Picture Credit: AI
इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है. गोंद कतीरा में मौजूद पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.
Picture Credit: AI
गोंद कतीरा गर्मियों में शरीर को ठंडक देने वाला एक बेहतरीन उपाय है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
Picture Credit: AI
ज्यादा मात्रा में सेवन से गैस और अपच: यदि जरूरत से ज्यादा लिया जाए, तो यह पेट फूलने या गैस की समस्या कर सकता है.
Picture Credit: AI
डायबिटीज़ रोगियों को सतर्क रहना चाहिए. कई बार यह मीठे शरबत में लिया जाता है, जिससे शुगर लेवल बढ़ सकता है.
Picture Credit: AI
ठंडी तासीर की वजह से जुकाम की आशंका. कुछ लोगों को इसका ठंडा प्रभाव गले में खराश या जुकाम दे सकता है.
Picture Credit: AI