गंजेपन की समस्या आजकल युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है. बालों का झड़ना आम बात है. लेकिन जब यह लगातार होता है और सिर के कुछ हिस्सों में बाल पूरी तरह गायब हो जाते हैं तो यह मेल पैटर्न बाल्डनेस का संकेत हो सकता है.
Credit:AI
अगर आपके परिवार में किसी को गंजेपन की समस्या रही है तो यह आपके अंदर भी आ सकती है. आनुवंशिक कारणों से मेल हार्मोन डिहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (DHT) अधिक बनने लगता है जिससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं.
Credit:AI
पुरुषों में DHT हार्मोन का अधिक उत्पादन स्कैल्प के हेयर फॉलिकल्स को सिकुड़ने पर मजबूर कर देता है. इससे बाल पतले होते जाते हैं और धीरे-धीरे गिरने लगते हैं.
Credit:AI
ज्यादा मानसिक तनाव से शरीर में कोर्टिसोल (Cortisol) हार्मोन बढ़ जाता है, जो बालों की ग्रोथ को रोक सकता है और हेयर फॉल बढ़ा सकता है.
Credit:AI
बालों के स्वस्थ विकास के लिए प्रोटीन, आयरन, बायोटिन, विटामिन D और जिंक जरूरी होते हैं. इनकी कमी से बाल कमजोर होकर जल्दी झड़ने लगते हैं.
Credit:AI
शराब और सिगरेट का अधिक सेवन ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है जिससे हेयर फॉलिकल्स तक पोषण नहीं पहुंचता और बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं.
Credit:AI
अगर सिर में डैंड्रफ, फंगल इन्फेक्शन या सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स हैं तो यह हेयर फॉल बढ़ा सकती हैं. स्वस्थ स्कैल्प के बिना मजबूत बाल नहीं उग सकते.
Credit:AI
अधिक हेयर जेल, वैक्स, स्प्रे और हीट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है जिससे बाल झड़ने लगते हैं.
Credit:AI