नवरात्रि आने वाली है और इसके साथ ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है.
ऐसे में आप इस गरबा नाइट में सुंदर दिखने के लिए आप कुछ खास तरह के चनियां-चोली लुक अपना सकती हैं.
गरबा और डांडिया नाइट के लिए मिरर वर्क चनिया-चोली सबसे अच्छा और ट्रेडिशनल ऑप्शन माना जाता है. इसमें लगे शीशे और कढ़ाई आपके लुक में जान डाल देंगे और आपको तुरंत गरबा का फील देंगे.
अगर आप डांस फ्लोर पर अलग दिखना चाहती हैं तो चमकीले रंग जैसे गुलाबी, पीला, हरा या नारंगी वाले चनिया-चोली पहन सकती हैं. ये रंग आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएंगे.
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ कुछ मॉडर्न पहनना चाहती हैं तो इस तरह के चनिया-चोली चुनें. इनके साथ मैचिंग ज्वैलरी और हेयरस्टाइल आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे.
भीड़ में यूनिक दिखने के लिए हल्के रंग जैसे पेस्टल पिंक, लैवेंडर या मिंट ग्रीन पहनें. इनके साथ हल्की-फुल्की ज्वैलरी और शीशे वाली बिंदी लगाने से आपका लुक शानदार लगेगा.
अगर आप ट्रेंड में रहना चाहती हैं तो फ्यूजन इंडो-वेस्टर्न चनिया-चोली ट्राई करें. यह लुक आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और आपको एक स्टाइलिश और नया अंदाज देगा.