वेडिंग सीजन में पहनें इस तरह के बैकलेस और बोल्ड ब्लाउज

31 Oct 2025

Credit:दीक्षा

इस शादी सीजन अगर आप भी अपने लुक से सबका ध्यान खींचना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. ये हर साड़ी या लहंगे के साथ ग्लैमरस टच भी देता है.

ट्रेडिशनल डोरी वाले ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. गोल्डन या मिरर वर्क डोरी आपके पूरे लुक को रॉयल टच देती है.

अगर आप बोल्ड पर क्लासी दिखना चाहती हैं तो नेट फैब्रिक में बैकलेस ब्लाउज पहनें. हल्की एम्ब्रॉयडरी या स्टोन वर्क इसे और खूबसूरत बनाता है.

यह मॉडर्न डिजाइन रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट है. स्लीक ज्वेलरी के साथ इसे पहनें इससे आपका लुक ग्लैमरस और एलिगेंट नजर आएगा.

डीप-वी कट में बना बैकलेस ब्लाउज ट्रेंडिंग है. सिल्क या वेलवेट फैब्रिक में इसे साड़ी या लहंगे के साथ मैच किया जा सकता है.

नाइट फंक्शन के लिए ग्लिटरी या सीक्विन वर्क वाले बैकलेस ब्लाउज बेस्ट रहते हैं. ये कैमरा लाइट में अलग ही चमक देते हैं.

अगर बैकलेस ब्लाउज पहन रही हैं तो सिलिकॉन स्टिक-ऑन या लो बैक ब्रा का इस्तेमाल करें ताकि फिटिंग और कम्फर्ट दोनों बने रहें.