शादी सीजन में सिर्फ साड़ी या लहंगा ही नहीं आपका ब्लाउज डिजाइन भी स्टाइलिश लुक दे सकता है.
हर शादी फंक्शन में सबसे ज्यादा नजर आता है आपका ब्लाउज डिजाइन. इसलिए इस बार कुछ नया ट्राई करें जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी दे.
श्वेता तिवारी या अक्षरा सिंह जैसे डोरी वाले ब्लाउज पहनें ये लुक को बोल्ड और ग्रेसफुल दोनों बनाते हैं.
नेट या ऑर्गेंजा फैब्रिक की स्लीव्स से आपका आउटफिट एलीगेंट लगेगा. इसे साड़ी और लहंगे दोनों के साथ मैच किया जा सकता है.
अगर आप रेस्प्शन या कॉकटेल पार्टी में जा रही हैं तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज आपको ग्लैमरस वाइब देंगे.
क्लासिक लुक पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये बोट नेक ब्लाउड डिजाइन टाइमलेस चॉइस हो सकती है.
इसके अलावा ब्लाउज में थोड़ी डिटेलिंग जैसे मोती, सीक्विन या कटवर्क जरूर रखें. ये आपके पूरे आउटफिट को रिच लुक देता है.