दुर्गा पूजा पर श्वेता जैसे सूट्स पहनकर बटोरें तारीफें, दिखेंगी गॉर्जियस

23 August 2025

Credit: निष्ठा 

दुर्गा पूजा ना सिर्फ भक्ति और आस्था का त्योहार है, बल्कि यह अपने पारंपरिक और स्टाइलिश अंदाज को दिखाने का भी एक खास मौका होता है. ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो ट्रेडिशनल भी हो और ट्रेंडी भी, तो श्वेता जैसी सूट्स की ये कलेक्शन आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

दुर्गा पूजा की पूजा और पंडाल घूमने के लिए श्वेता का ये  मिनिमल पर्पल सिल्क सूट एक सिंपल लेकिन एलीगेंट चॉइस है. हल्के मेकअप और जूती के साथ ये लुक बेहद रॉयल लगेगा.

श्वेता का ये ऑफ-व्हाइट सूट विद मल्टीकलर प्रिंट्स भी बेहद खूबसूरत है. सुबह की पूजा या पारिवारिक गेट-टुगेदर में आप यह सूट पहन सकती हैं. इसका कलर कॉम्बिनेशन आपको फेस्टिव लेकिन सॉफ्ट लुक देगा.

पिंक कलर हमेशा फेस्टिव मूड सेट करता है, खासकर जब उसमें सिल्वर एम्ब्रॉयडरी हो. आप इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पेयर कर के पेहेन सकती हैं.

अगर आप हल्का और कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं तो यह बटर येलो कॉटन फ्रॉक सूट एक परफेक्ट चॉइस है. दिन के इवेंट्स या पूजा के लिए ये सूट बेस्ट है.

ये टील ग्रीन हेवी अनारकली सूट शाम के फंक्शन्स या सिंदूर खेला जैसे अवसरों के लिए यह लुक शानदार रहेगा. गहनों के साथ ये लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लगेगा.

ये लैवेंडर चिकनकारी स्ट्रेट सूट मॉडर्न लेकिन ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है. लैवेंडर कलर इसमें ग्रेस और फ्रेशनेस दोनों लाता है.