16 Aug 2025
27 अगस्त से देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूम धाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर लड़कियां एथ्निक आउटफिट्स में तैयार होती हैं.
अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी की ये एथ्निक आउटफिट्स ट्राइ कर सकती हैं.
इस तस्वीर में श्वेता तिवारी ने वाइट सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है. आप भी इसे ग्रीन या येलो कलर चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं.
आज कल ड्रेपड आउटफिट्स काफी ट्रेंड में है. यह ड्रेस आपके दिन के लिए एकदम कमाल की रहेगी और स्टाइलिश लुक देगी.
रेड कलर का यह सूट श्वेता पर एकदम शानदार लग रहा है, आप भी इसको हेवी प्रिन्ट वाले दुपपते के साथ पहन सकती हैं.
फुल सलीव्स का यह पिंक अनार्काली सूट आपको खूबसूरत लुक देगा. आप इसे खुले बाल वाले हेयर स्टाइल के साथ ट्राइ कर सकती हैं.
अगर आप सिम्पल लुक देने वाला आउट्फिट ढूंढ रही हैं तो आप ऐसा बटर येलो कलर कॉटन सूट कैरी कर सकती हैं. यह आपको ऐलीगेन्ट लुक देगा.