तीज पर पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस

16 july 2025

हरियाली तीज का त्योहार महिलाएं धूमधाम से मनाती हैं. इस बार ये त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दिन महिलाएं रंग बिरंगे ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर व्रत रखती हैं और पूजा पाठ करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप इस बार कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आपको ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस भी दिखाए तो श्वेता तिवारी के एथनिक लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी को अक्सर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाले अनारकली सूट्स में देखा जाता है. तीज के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप कुछ मॉडर्न और ट्रेंडी चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की तरह एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही आप कुछ इस तरह की साड़ी भी कैरी कर सकती हैं जो आपको बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक दे सकता है.  श्वेता अक्सर हल्के फैब्रिक वाली, लेकिन खूबसूरत बॉर्डर या प्रिंट वाली साड़ियां पहनती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लहंगा तीज के लिए एक और शानदार ऑप्शन है. खासकर अगर आप थोड़ा हैवी और ग्लैमरस लुक चाहती हैं. नई नवेली दुल्हन तीज के मौके पर लहंगा कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कई बार श्वेता तिवारी को ऐसे सूट सेट्स में देखा गया है जो ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्न टच देते हैं. अगर आप साड़ी या लहंगे में बहुत सहज नहीं हैं तो मॉडर्न कट वाले सूट सेट्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इन स्टाइलिश आउटफिट्स को पहनकर आप इस तीज पर श्वेता तिवारी जैसी ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ दिख सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा