करवा चौथ जैसे ट्रेडिशनल मौके पर अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के बोल्ड बैकलेस ब्लाउज लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता के साड़ी और ब्लाउज स्टाइल हमेशा एलिगेंट के साथ-साथ ग्लैमरस भी लगते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
करवा चौथ के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह डीप बैक विद डोरी ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसे रेड या मैरून सिल्क साड़ी के साथ पहनें ये करवा चौथ पर बेस्ट लगेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का हॉल्टर नेक स्टाइल बेहद बोल्ड और क्लासी दिखता है.जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी पर यह डिजाइन सुपर ग्लैमरस लगेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बैकलेस ब्लाउज में नेट फैब्रिक और एम्ब्रॉयडरी का कॉम्बिनेशन स्टनिंग लुक देता है. इसे पेस्टल या गोल्डन साड़ी के साथ कैरी करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का डीप कट बैक डिजाइन बेहद फेमिनिन और सेंसेशनल लगता है.इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें ताकि ब्लाउज फोकस में रहे.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
पतली स्ट्रैप्स वाला बोल्ड बैकलेस डिजाइन नाइट पार्टी या करवा चौथ की पूजा के बाद डिनर लुक में ग्लैम ऐड कर देगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा