सर्दियों के आते ही त्वचा में रूखापन, खुरदरापन और नमी की कमी आम समस्या बन जाती है. ठंडी हवा और कम नमी के कारण स्किन का नेचुरल ऑयल घटने लगता है, जिससे चेहरा बेजान दिखने लगता है.
ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बेहतर है कि घर की देसी और प्राकृतिक चीजों से त्वचा की देखभाल की जाए. ये चीजें न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि तुरंत असर भी दिखाती हैं.
शहद सर्दियों की ड्राई स्किन के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है. यह त्वचा में गहराई तक नमी पहुंचाकर लंबे समय तक हाइड्रेशन बनाए रखता है. चेहरे पर 10–15 मिनट लगाने से स्किन मुलायम, ग्लोइंग और रूखेपन से मुक्त हो जाती है.
नारियल तेल त्वचा में आसानी से अब्सॉर्ब होकर मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे सर्दियों की ड्राईनेस जल्दी दूर होती है. रात को हल्की मालिश करने से स्किन सॉफ्ट बनी रहती है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की रिपेयरिंग भी करते हैं.
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को जेंटली एक्सफोलिएट कर ड्राईनेस और डलनेस कम करता है. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाने से स्किन तुरंत नरिश और स्मूद महसूस होने लगती है. यह सर्दियों में नेचुरल सॉफ्टनेस बनाए रखने का आसान उपाय है.
देसी घी सर्दियों में नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. इसे चेहरे या होंठों पर लगाने से तुरंत सॉफ्टनेस आती है और ड्राई पैचेज गायब होने लगते हैं. नियमित इस्तेमाल से त्वचा हेल्दी, ग्लोइंग और डीपली नरिश रहती है.
ऐलोवेरा त्वचा को सूद, हाइड्रेटेड और हील करने की क्षमता रखता है. रात में लगाकर सोने से रूखापन, खुजली और रेडनेस में राहत मिलती है. यह त्वचा को नैचुरली सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
बेसन और मलाई का यह देसी पैक सर्दियों में त्वचा को गहराई से नौरिशमेंट देता है. इसे लगाने से रफ, ड्राई और लाइफलेस स्किन तुरंत सॉफ्ट और मॉइस्चराइज हो जाती है. 15 मिनट में ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखने लगता है.