चेहरे पर ऐसे इस्तेमाल करें दही, चमकेगी स्किन

14 may 2025

गर्मियों में स्किन ऑयली, बेजान और टैन हो जाती है. ऐसे में दही एक नेचुरल कूलिंग एजेंट की तरह काम करता है और स्किन को चमकदार और तरोताज़ा बनाता है.

Credit:AI

दही को आप चेहरे पर हल्के हाथों से डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं. लगाने के 10-15 मिनट बाद  गुनगुने पानी से धो लें. स्किन कूल होगी और नैचुरल नमी मिलेगी.

Credit:AI

दही + शहद पैक - 1 चम्मच दही + 1 चम्मच शहद मिलाएं. चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें. स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.

Credit:AI

दही + नींबू - 1 चम्मच दही में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं.  इस पैक को टैनिंग और दाग-धब्बों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. इससे स्किन टोन इवेन होती है और ऑयल कंट्रोल होता है.

Credit:AI

दही + बेसन- 1 चम्मच दही + 1 चम्मच बेसन मिलाएं. चेहरे पर हल्के स्क्रब की तरह लगाएं. इससे डेड स्किन हटती है और चेहरा साफ दिखता है.

Credit:AI

रोज न लगाएं, हफ्ते में 2–3 बार काफी है. बहुत सेंसिटिव स्किन हो तो पहले पैच टेस्ट करें. रात में लगाने से बेहतर है दिन में लगाएं.

Credit:AI