त्योहारों पर ट्राई करें श्वेता तिवारी के ये स्टाइलिश एथनिक लुक्स

2 Oct 2025

Credit:दीक्षा

श्वेता तिवारी हमेशा अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

खासकर त्योहारों के मौके पर उनके एथनिक लुक्स महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के ये एथनिक आउटफिट्स जरूर ट्राई कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

रेड कलर की सिल्क साड़ी और गोल्डन बॉर्डर त्योहारों के लिए क्लासिक चॉइस है. श्वेता ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है जो लुक को मॉडर्न टच देता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

फ्लेयर्ड अनारकली सूट विद डुपट्टा त्योहारों में शाही लुक देता है. श्वेता का पेस्टल शेड वाला अनारकली सूट बेहद एलीगेंट लगता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

येलो कलर का हेवी लहंगा त्योहारों की शान बढ़ा देता है. श्वेता ने अपने लहंगे को मिनिमल ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ पेयर किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

व्हाइट या पेस्टल शेड का चिकनकारी कुर्ता त्योहारों में ग्रेसफुल और कंफर्टेबल ऑप्शन है. श्वेता का ये लुक भी आपको खूबसबरत लुक दे सकता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा