मेकअप को पूरे दिन टिकाए रखने के लिए ट्रॉय करें ये हैक्स

3 August 2025

Credit: निष्ठा

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहे और स्मज या फीका न हो, तो कुछ सिंपल लेकिन इफेक्टिव हैक्स अपनाकर आप अपने लुक को लंबे समय तक फ्रेश रख सकती हैं.

मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह क्लीन करें और फिर मॉइश्चराइज़र और प्राइमर जरूर लगाएं. प्राइमर मेकअप की ग्रिप को मजबूत करता है और उसे लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है.

ज्यादा प्रोडक्ट की मोटी लेयर लगाने की बजाय, हल्के-हल्के लेयर में फाउंडेशन और कंसीलर लगाएं. इससे मेकअप जल्दी नहीं बहता और केकी लुक भी नहीं आता.

फाउंडेशन और कंसीलर के बाद ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं ताकि प्रोडक्ट सेट हो जाए. अंत में सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें, ये आपके मेकअप को लॉक करता है.

तेल-मुक्त और वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स लंबे समय तक टिकते हैं, खासकर गर्मी या उमस के मौसम में.

दिनभर की एक्टिविटी में चेहरे पर पसीना या ऑयल आ सकता है, इसलिए ब्लॉटिंग पेपर से उसे साफ करते रहें. इससे मेकअप खराब नहीं होता.