44 साल की श्वेता तिवारी के जैसी स्किन के लिए ट्राई करें ये हैक्स

11 Aug 2025

Credit:दीक्षा

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी दमकती त्वचा और जवां लुक के लिए जानी जाती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उनके स्किनकेयर रूटीन में सिंपल और नेचुरल हैक्स शामिल होते हैं जिनसे वह अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता दिन की शुरुआत क्लींजिग से करती हैं. वह अपनी त्वचा को हर दिन क्लेंज़र से धोती हैं ताकि धूल-मिट्टी और गंदगी से बचाव हो सके.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

स्किन हाइड्रेटेड रखने के लिए वह रोजाना मॉइस्चराइजर का यूज करती हैं. स्किन को मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए यह एक जरूरी स्टेप है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता कभी सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं. सनस्क्रीन उनकी स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है, जिससे त्वचा में एजिंग के लक्षण जल्दी नहीं आते.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता अपने स्किनकेयर रूटीन में नेचुरल प्रोडक्ट्स को शामिल करती हैं. वह ज्यादातर घरेलू और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की त्वचा हमेशा ताजा और ग्लोइंग दिखती है, इसका एक बड़ा कारण उनका हाइड्रेटेड रहना है. वह दिनभर में खूब पानी पीती हैं जिससे शरीर और त्वचा दोनों की सफाई होती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए श्वेता पौष्टिक आहार पर भी ध्यान देती हैं. वह ताजे फल, सब्जियां, और हेल्दी फूड को अपने डाइट में शामिल करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता का मानना है कि अच्छी स्किन के लिए पर्याप्त नींद भी जरूरी है. वह रोजाना पर्याप्त नींद लेती हैं ताकि उनकी त्वचा को रात भर में रिपेयर और रिफ्रेश होने का समय मिले.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा