मेकअप को पूरे दिन टिकाए रखने के लिए ट्रॉय करें ये आसान ब्यूटी हैक्स

25 July 2025

Credit: निष्ठा

अगर आपका मेकअप कुछ ही घंटों में मेल्ट होने लगता है या टच-अप की जरूरत बार-बार पड़ती है, तो चिंता की बात नहीं. कुछ आसान और स्मार्ट ब्यूटी हैक्स को अपनाकर आप अपने मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश और परफेक्ट बनाए रख सकती हैं.

चाहे ऑफिस जाना हो, पार्टी अटेंड करनी हो या पूरा दिन बाहर रहना हो, ये टिप्स आपके मेकअप को दिनभर टिकाए रखने में बेहद मददगार साबित होंगे.

क्लीन और मॉइस्चराइज्ड स्किन: मेकअप से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं. इससे मेकअप स्मूद तरीके से बैठता है.

प्राइमर का इस्तेमाल करें: प्राइमर मेकअप की बेस को लॉक करता है और इसे लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है.

लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन चुनें: ऑयल-फ्री या मैट फिनिश फाउंडेशन ज्यादा देर तक टिका रहता है.

कंसीलर को सेट करें: कंसीलर लगाने के बाद हल्के ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें ताकि वह क्रीज न करे.

सेटिंग पाउडर और स्प्रे का इस्तेमाल करें: पूरा मेकअप करने के बाद सेटिंग पाउडर और फिर सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं. ये मेकअप को लॉक कर देता है.

ब्लॉटिंग पेपर साथ रखें: दिन भर में अगर चेहरा ऑयली हो जाए, तो टच-अप के बजाय ब्लॉटिंग पेपर से एक्स्ट्रा ऑयल हटाएं.

लिक्विड और क्रीम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: पाउडर प्रोडक्ट्स की तुलना में लिक्विड या क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स लंबे समय तक टिकते हैं.

होंठों के लिए लिप प्राइमर या मैट लिपस्टिक: लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर लगाएं या लॉन्ग-लास्टिंग मैट लिपस्टिक चुनें.