दिवाली पार्टी में ट्राई करें दिशा पाटनी के ये ब्लाउज डिजाइंस

15 oct 2025

Credit:दीक्षा

दिवाली की धूम चारों तरफ शुरू हो गई है. ऐसे में लोग दिवाली पार्टी को लेकर शॉपिंग भी स्टार्ट कर चुके हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

अगर आप इस बार दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं तो दिशा पाटनी के ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा का डीप नेक ब्लाउज लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है. इसे साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकते हैं. इस डिजाइन में नाजुक एंब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क इसे और खूबसूरत बनाते हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

बैकलेस ब्लाउज दिशा की सिग्नेचर स्टाइल है. यह डिजाइन कॉकटेल पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है. इसमें स्ट्रैपी बैक या डोरी वाले ब्लाउज ज्यादा ट्रेंड में हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

दिशा के हॉल्टर नेक ब्लाउज लुक को आप किसी भी मॉडर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. यह डिजाइन बोल्ड और एलीगेंट दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

ट्रांसपेरेंट या शीयर फैब्रिक ब्लाउज दिशा की फैशन सेंस को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है. इसे साड़ी या गाउन के साथ पहनकर आप भी सटीक ग्लैम लुक पा सकती हैं.

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा

कटआउट डिजाइन दिशा के फेवरेट हैं. ये डिजाइन आपकी ट्रेडिशनल वियर को मॉडर्न ट्विस्ट देता है और किसी भी फंक्शन में आपको भीड़ से अलग दिखाने में मदद करता है. 

Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा