45 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का ग्लैमरस जलवा कायम है.श्वेता वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल आउटफिट में भी कमाल की लगती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
त्योहारों के इस सीजन में उनके स्टाइलिश साड़ी लुक्स से आइडिया लेकर खूबसूरत दिख सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी की ये आइवरी रंग की हल्की जॉर्जेट साड़ी त्योहार या शादी के फंक्शन के लिए परफेक्ट.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी की ये पिंक साटन साड़ी और मैचिंग ब्लाउज त्योहारों में एक खूबसूरत लुक दे सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
वहीं बात करें श्वेता तिवारी के ब्लैक सीक्विन साड़ी लुक की तो ये दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
रेड कलर की मिरर वर्क साड़ी श्वेता तिवारी के फेस्टिव लुक्स में सबसे प्यारी है.इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया जा सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
किसी भी साड़ी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज, स्ट्रैपी बैक या ऑफ-शोल्डर ब्लाउज भी आपको एक ट्रेंडी लुक दे सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा