1 Aug 2025
रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. ऐसे में अगर आप इस दिन क्या पहनें इसे लेकर कंफ्यूजन तो पलक तिवारी के देसी लुक्स आपकी मदद कर सकते हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा पलक तिवारी वेस्टर्न के अवाला एथनिक लुक में भी कमाल की लगती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ऐसे में आज हम आपको पलक तिवारी के कुछ एथनिक लुक को दिखाएंगे जिससे आप रक्षा बंधन के लिए आइडिया ले सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
इस तस्वीर में पलक तिवारी ब्लू कलर की क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उनका ये आउटफिट इंडो-वेस्टर्न का परेफेक्ट कॉम्बिनेशन है. इसे आप चाहें तो मैचिंग दुप्ट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी का अनारकली ब्लैक सूट भी रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है. इस तरह के सूट को आप लाइट मेकअप,खुले बाल और सिंपल ज्वैलरी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी का ये एथनिक लुक भी क्लासी है. इस तरह का कलर हर लड़की के ऊपर अच्छा लगेगा. इसे आप लाइट मेकअप के साथ कैरी कर सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
वहीं इस तस्वीर में पलक तिवारी लाइट पिंक अनारकली सूट में दिख रही हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने मेकअप को बिल्कुल लाइट रखा है और बालों को सॉफ्ट कर्ल किया है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा