गर्मियों में धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक अक्सर फीकी पड़ जाती है. लेकिन अगर आप रात को सोने से पहले कुछ खास चीज़ों का इस्तेमाल करें, तो खोया हुआ निखार वापस लाया जा सकता है.
Picture Credit: AI
एलोवेरा जेल: एलोवेरा गर्मियों के लिए एक वरदान है. रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोने से त्वचा को ठंडक मिलती है, जलन कम होती है और स्किन गहराई से हाइड्रेट होती है। यह टैन और रैशेज को भी दूर करता है.
Picture Credit: AI
गुलाब जल: गुलाब जल एक नैचुरल टोनर है जो स्किन को ठंडक देता है और पोर्स को टाइट करता है. इसे कॉटन पैड में लेकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें. यह चेहरे की ताजगी बनाए रखने में मदद करता है.
Picture Credit: AI
कच्चा दूध: कच्चा दूध चेहरे की डलनेस कम करने और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद धो लें.
Picture Credit: AI
शहद: शहद एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है। यह स्किन को गहराई से पोषण देता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से पिंपल्स से भी बचाता है. चेहरे पर पतली परत लगाकर 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
Picture Credit: AI
नाइट क्रीम या सीरम: गर्मियों में हल्की और हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम या सीरम का इस्तेमाल करें. ये स्किन रिपेयर प्रोसेस को सपोर्ट करते हैं और रातभर त्वचा को पुनर्जीवित करते हैं, जिससे सुबह चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो दिखाई देता है.
Picture Credit: AI