26 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसे लेकर मार्केट में चहल पहल अभी से देखने को मिल रही है.
बता दें कि हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं को राशि अनुसार कपड़ा पहनना और श्रृंगार करना शुभ बताया गया है.
ज्योतिष के मुताबिक, हरियाली तीज के दिन तुला और वृष राशि की महिलाओं को सफेद सुगंधित पुष्प भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करना चाहिए.
इस दिन महिलाओं को चांदी के बिछिए, पायल आदि से माता का श्रृंगार करना चाहिए. इसके साथ ही मां पार्वती को सुगंधित इत्र अर्पण करें.
ऐसा करने से राशि का स्वामी ग्रह शुक्र भी अनुकूल होगा और घर परिवार की सुख-समृद्धि बढ़ेगी.
इसके साथ ही आप खुद भी सोलह श्रृंगार करके मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें.