टैनिंग को चुटकियों में गायब करेगा ये आटा, इस तरह से करें इस्तेमाल 

21 May 2025

गर्मियों में धूप के सीधे संपर्क में आने से त्वचा पर टैनिंग होना आम समस्या है, जिससे त्वचा की रंगत काली और बेजान लगने लगती है.

Picture Credit: AI

ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा सुरक्षित और असरदार साबित हो सकते हैं. गेहूं का आटा ऐसा ही एक प्राकृतिक उपाय है, जो त्वचा की गहराई से सफाई कर टैनिंग को धीरे-धीरे खत्म करता है और रंगत निखारता है.

Picture Credit: AI

गेहूं के आटे में थोड़ा कच्चा दूध और चुटकी भर हल्दी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. यह मिश्रण टैनिंग को हटाने, त्वचा को नमी देने और संक्रमण से बचाने में मदद करता है. इसे चेहरे या टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 15–20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.

Picture Credit: AI

2 चम्मच गेहूं का आटा और 1 चम्मच ताजा दही मिलाकर पेस्ट बना लें. यह उपाय त्वचा की डेड स्किन को हटाकर रंगत निखारता है और दही की ठंडक से स्किन सॉफ्ट होती है. इसे सप्ताह में 2–3 बार लगाने से टैनिंग धीरे-धीरे हल्की होने लगती है.

Picture Credit: AI

गेहूं का आटा और गुलाब जल मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें. यह स्किन को फ्रेशनेस और ठंडक देने के साथ-साथ हल्की टैनिंग को साफ करने में भी मदद करता है. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर गुनगुने पानी से धो लें.

Picture Credit: AI