रात को सोने से पहले की ये 1 गलती एजिंग को कर देती है तेज

11 Sep 2025

क्या आप रात को मेकअप उतारे बिना सो जाती हैं? यह छोटी सी आदत आपकी त्वचा को समय से पहले बूढ़ा कर सकती है! आइए जानें कैसे.

रात को आपकी त्वचा खुद को ठीक करती है. यह मृत कोशिकाओं को हटाती है और नए कोशिकाओं का निर्माण करती है. लेकिन मेकअप इस प्रक्रिया को बाधित करता है.

मेकअप रातभर चेहरे पर रहने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. इससे तेल, गंदगी और प्रदूषक त्वचा में जमा हो जाते हैं.

बंद रोमछिद्रों से मुहांसे और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ती है. आपकी त्वचा सुस्त और बेजान दिखने लगती है.

मेकअप त्वचा की प्राकृतिक मरम्मत को रोकता है, जिससे झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीली त्वचा जल्दी नजर आने लगती है.

दिनभर चेहरे पर जमा प्रदूषक मेकअप के साथ त्वचा में गहराई तक समा जाते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है.

रात को सोने से पहले चेहरा साफ करें. माइल्ड क्लींजर, मॉइश्चराइजर और सही स्किनकेयर रूटीन से अपनी त्वचा को जवां रखें.

रात की छोटी सी आदत आपकी त्वचा को बचा सकती है. मेकअप हटाएं, त्वचा को सांस लेने दें और जवां, चमकदार त्वचा पाएं!