घर में केले का पौधा लगाने में हेल्प करेंगी ये टिप्स

25 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

केले का पौधा न केवल फल देता है बल्कि वास्तुशास्त्र में इसे शुभ भी माना गया है. इसे घर में लगाना पॉजिटिव एनर्जी और समृद्धि लाता है.

अगर आप घर में केले का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो ये आसान टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

केला धूप पसंद करता है. इसे घर के ऐसे हिस्से में लगाएं जहां कम से कम 5–6 घंटे धूप आती हो. दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है.

केले की खेती के लिए दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है. मिट्टी उपजाऊ, हल्की और पानी जल्दी सोखने वाली होनी चाहिए.

केले के पौधे को नियमित पानी देना जरूरी है लेकिन ध्यान रखें कि पानी जमा न हो. ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं.

हर 15 दिन में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें. इसके अलावा केले के पौधे को नाइट्रोजन और फॉस्फोरस युक्त खाद भी समय-समय पर दें.

जब पौधा बड़ा होने लगे तो उसे सहारा देना न भूलें ताकि वह गिर न जाए और तने को मजबूती मिले.

गुरुवार को केले का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.