आजकल तेजी से बदलती जीवनशैली, गलत खानपान और तनाव के कारण बालों का झड़ना आम समस्या बन गई है. हालांकि, कई बार इसका कारण बाहरी नहीं, बल्कि हमारी खुद की रोज़मर्रा की गलत आदतें होती हैं.
Picture Credit: AI
ऐसे कई छोटे-छोटे व्यवहार हैं जो अनजाने में हम हर दिन करते हैं और यही आदतें बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं. अगर समय रहते इन आदतों को सुधारा जाए, तो बालों के झड़ने की समस्या से आसानी से बचा जा सकता है.
Picture Credit: AI
गंदे बालों में तेल लगाना: बहुत से लोग यह सोचकर गंदे बालों में ही तेल लगा लेते हैं कि इससे बाल मजबूत होंगे. लेकिन गंदे स्कैल्प पर तेल लगाने से धूल-मिट्टी और गंदगी चिपक जाती है, जिससे स्कैल्प बंद हो जाता है और बाल झड़ने लगते हैं.
Picture Credit: AI
गर्म पानी से बाल धोना: ठंड के मौसम में लोग अक्सर गर्म पानी से बाल धोते हैं, लेकिन यह बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है. गर्म पानी से स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है, जिससे बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं.
Picture Credit: AI
बार-बार शैम्पू करना: हर रोज़ शैम्पू करने से बालों के नैचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प ड्राई हो जाता है और बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं. हफ्ते में 2-3 बार शैम्पू करना ही पर्याप्त है.
Picture Credit: AI
गीले बालों में कंघी करना: गीले बाल सबसे ज्यादा कमजोर होते हैं. इस स्थिति में कंघी करने से बालों की जड़ें खिंच जाती हैं और वे टूट जाते हैं. हमेशा बाल सूखने के बाद ही हल्के हाथों से कंघी करें.
Picture Credit: AI
ज्यादा स्ट्रेस लेना: तनाव यानी स्ट्रेस बालों का सबसे बड़ा दुश्मन है. ज्यादा तनाव लेने से हार्मोनल असंतुलन होता है, जो बालों के झड़ने की बड़ी वजह बनता है.
Picture Credit: AI
गलत खानपान: अगर आपके खाने में प्रोटीन, आयरन और विटामिन की कमी है, तो यह बालों की सेहत पर सीधा असर डालता है. जंक फूड की जगह हरी सब्जियां, दालें, ड्राई फ्रूट्स और पर्याप्त पानी लें.
Picture Credit: AI
बालों को कसकर बांधना: हर समय टाइट पोनीटेल या जूड़ा बनाने से बालों की जड़ें पर लगातार दबाव पड़ता है, जिससे बाल टूट सकते हैं. ढीले हेयरस्टाइल चुनें.
Picture Credit: AI
क्या करें? हफ्ते में 1-2 बार बालों में हल्का गर्म नारियल या बादाम तेल लगाएं, प्रोटीन युक्त आहार लें, बालों को धूप और प्रदूषण से बचाएं, समय पर नींद लें और स्ट्रेस कम करें.
Picture Credit: AI