प्रोटीन की कमी को दूर करेंगे ये फल, रोजाना डाइट में करें शामिल

29 Oct 2024

अच्छी मात्रा में प्रोटीन का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं.

Credit:AI

मांसपेशियों के निर्माण, हड्डियों की मजबूती , बीमारी से लड़ने, हार्मोनस  बनाने और कई अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में प्रोटीन मदद करता हैं.

Credit:AI

इसकी जरूरत उम्र, वजन और अन्य गतिविधियों के हिसाब से तय की जाती हैं और यह बदलती रहती हैं.

Credit:AI

बीन्स, चिकन, अंडे, सोयाबीन और ग्रीक दही प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं. पर कुछ फलों में इनसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

Credit:AI

अमरूद स्वाद के साथ-साथ विटामिन सी और फाइबर से भरपूर है ये फल. एक प्रति कप में 4.21 ग्राम देता है प्रोटीन.

Credit:AI

एवोकाडो अन्य फलों की तरह यह मीठा नहीं होता. इसमें मौजूद विटामिन सी, इसे एक संपूर्ण पौष्टिक विकल्प बनाता है. एक कप एवोकाडो में 4 ग्राम प्रोटीन होता हैं.

Credit:AI

ब्लैकबेरी में फाइबर, विटामिन सी,  के और मैंगनीज़ जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. एक कप ब्लैकबेरी में 7.36 ग्राम फाइबर है.

Credit:AI

कीवी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. एक कप कीवी में 2.1 ग्राम प्रोटीन होता है. ज़्यादातर लोग कीवी और दूध की स्मूदी पीना पसंद करते हैं

Credit:AI