लिवर खराब होने से पहले चेहरे पर दिखते हैं ये बदलाव, ध्यान दें जरूरी लक्षण

24 June 2024

लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है और लिवर पर होने वाली कोई भी परेशानी पूरे शरीर पर असर करती है.

credit:AI

यह भोजन को पचाने के साथ ही हमारे शरीर से टॉक्सिन को निकालने में  भी मदद करता है .

credit:AI

खराब लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर लोग आज कल फैटी लिवर से परेशान रह रहे हैं.

credit:AI

ध्यान ना देने के कारण लिवर की परेशानी बड़ी बन सकती है और साथ ही शरीर के लिए खतरा बन सकती है.

credit:AI

ऐसे में आज आपको लिवर से जुड़ी दिक्कत के लक्षण चेहरे पर कैसे दिखाई देते है उसके बारे में बताएंगे.

credit:AI

अगर आपके चेहरे और आंखों का रंग हल्का पीला दिख रहा है तो आपको  फैटी लिवर की परेशानी हो सकती है.

credit:AI

बता दें कि अगर आपके चेहरे पर लाल स्पॉटस या गाल अक्सर लाल हो रहे हैं तो आप फैटी लिवर के शिकार हो सकते हैं.

credit:AI

डॉक्टर्स का मानना है कि अगर गर्दन पर अचानक काले मस्से हो रहे हैं तो यह फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है.

credit:AI

साथ ही अगर आपके गर्दन पर काले धारी वाले निशान हो रहें है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

credit:AI