ये 7 छोटी आदतें स्टूडेंट्स को बनाती हैं स्मार्ट

23 May 2025

अक्सर हम मानते हैं कि सफलता सिर्फ कड़ी मेहनत से मिलती है. लेकिन न्यूरोसाइंस की माने तो मेहनत के साथ-साथ सही तरीके और आदतें अपनाना भी उतना ही जरूरी है.

Credit:AI

हमारे मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को समझकर अगर हम पढ़ाई की स्ट्रैटजी बनाएं तो सीखने की क्षमता कई गुना बढ़ सकती है.

Credit:AI

यहां हम आपको कुछ ऐसी छोटी लेकिन जरूरी आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स स्मार्ट स्टडी कर सकते हैं.

Credit:AI

स्पेस्ड रिपीटीशन- किसी भी जानकारी को एक बार में बार-बार पढ़ने के बजाय समय अंतराल पर दोहरा. जैसे 1 दिन बाद, फिर 3 दिन बाद, फिर 1 हफ्ते बाद. इससे आप बातों को लंबे समय तक याद रख सकते हैं.

Credit:AI

एक्टिव रिकॉल - नोट्स को केवल पढ़ने के बजाय, खुद से प्रश्न पूछें और उत्तर देने की कोशिश करें. जब हम दिमाग से जानकारी लेते हैं, तो न्यूरल कनेक्शन मजबूत होते हैं जिससे स्मृति अधिक स्थायी बनती है.

Credit:AI

ब्रेक लेने की हैबिट- 25 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 मिनट का ब्रेक लें. चार चक्रों के बाद 15–30 मिनट का लंबा ब्रेक लें. निरंतर एकाग्रता से मस्तिष्क थकता है. जबकि छोटे-छोटे विराम ध्यान और कार्यक्षमता को बनाए रखते हैं.

Credit:AI

नियंत्रित नींद- हर दिन 7–8 घंटे की गहरी नींद लें और सोने-जागने का एक नियमित समय बनाएं. नींद के दौरान मस्तिष्क दिनभर की सीखी गई जानकारियों को समेटता और व्यवस्थित करता है. नींद की कमी सीखने की शक्ति को कम कर देती है.

Credit:AI

नियमित शारीरिक व्यायाम- रोजाना 20–30 मिनट तेज चलना, दौड़ना या योग करना चाहिए.  व्यायाम से मस्तिष्क में ‘ब्रेन-डिराइव्ड न्यूरोट्रॉफिक फैक्टर’ (BDNF) बढ़ता है जो ध्यान, याददाश्त को सुधारता है.

Credit:AI

माइंडफुलनेस और मेडिटेशन- हर रोज 5–10 मिनट गहरी सांसों पर ध्यान केंद्रित करें या सरल ध्यान तकनीक अपनाएं. माइंडफुलनेस से तनाव हार्मोन (कॉर्टिसोल) कम होता है जिससे एकाग्रता और निर्णय क्षमता बढ़ती है.

Credit:AI

स्वस्थ आहार और हाइड्रेशन- ओमेगा-3 फैटी ऐसिड्स से भरपूर खाद्य पदार्थ (जैसे मछली, अखरोट), एंटीऑक्सिडेंट्स वाले फल-सब्जियां, और पर्याप्त पानी पिएं. सही पोषण से मस्तिष्क को ऊर्जा मिलती है, न्यूरॉन्स की कार्यक्षमता बढ़ती है और मानसिक थकान घटती है.

Credit:AI