पेट की ब्लोटिंग एक आम लेकिन बेहद परेशान करने वाली समस्या है, जिसमें पेट भारी, फूला हुआ और असहज महसूस होता है.
Picture Credit: AI
अक्सर यह गैस, पाचन संबंधी गड़बड़ी या गलत खानपान के कारण होती है. कई बार ब्लोटिंग इतनी ज्यादा हो जाती है कि व्यक्ति को सीने में जलन, पेट दर्द या भारीपन तक महसूस होने लगता है.
Picture Credit: AI
अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपाय और खानपान में थोड़े बदलाव करके आप इस परेशानी से राहत पा सकते हैं. नीचे जानिए पेट की ब्लोटिंग दूर करने के कारगर तरीके.
Picture Credit: AI
खाने की आदत सुधारें: जल्दी-जल्दी खाने से हवा पेट में चली जाती है, जिससे ब्लोटिंग होती है. धीरे-धीरे और चबा-चबाकर खाना फायदेमंद होता है.
Picture Credit: AI
गैस बढ़ाने वाले भोजन से बचें: प्याज, गोभी, चना, राजमा और सोडा जैसे खाद्य पदार्थ गैस बढ़ाते हैं. ऐसे फूड्स को कम मात्रा में लें या अवॉयड करें.
Picture Credit: AI
पुदीना या सौंफ का इस्तेमाल करें: पुदीने की चाय या सौंफ चबाने से गैस और पेट फूलने में राहत मिलती है. ये पाचन को भी बेहतर बनाते हैं.
Picture Credit: AI
गुनगुना पानी पिएं: गुनगुना पानी गैस को बाहर निकालने में मदद करता है और पेट को आराम देता है. दिनभर में भरपूर पानी जरूर पिएं.
Picture Credit: AI
हल्की एक्सरसाइज करें: खाने के बाद हल्की वॉक या योगासन जैसे पवनमुक्तासन पेट की गैस निकालने में बेहद असरदार होते हैं.
Picture Credit: AI
प्रोबायोटिक लें: दही या प्रोबायोटिक सप्लीमेंट पेट के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं, जिससे ब्लोटिंग कम होती है.
Picture Credit: AI
तनाव कम करें: तनाव और चिंता भी पेट की समस्याओं को बढ़ा सकते हैं. मेडिटेशन और गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं.
Picture Credit: AI