गर्मियों में स्किन के लिए वरदान हैं ये 6 चीजें, जानें 

17 May 2025

गर्मियों का मौसम त्वचा के लिए कई चुनौतियाँ लेकर आता है तेज धूप, पसीना, धूल और टैनिंग स्किन को रूखा और बेजान बना सकते हैं.

Picture Credit: AI

ऐसे में स्किन को ठंडक और पोषण देने वाली कुछ घरेलू और नेचुरल चीज़ें आपकी त्वचा की रक्षा करने में मददगार हो सकती हैं.

Picture Credit: AI

ये न केवल त्वचा को ठंडक देती हैं, बल्कि उसे हाइड्रेटेड, साफ़ और ग्लोइंग भी बनाए रखती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 6 असरदार चीज़ों के बारे में जो गर्मियों में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं.

Picture Credit: AI

एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है, जलन और सनबर्न से राहत पहुंचाता है. ये स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखता है.

Picture Credit: AI

खीरा चेहरे की सूजन कम करता है और स्किन को ठंडक देता है. इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है.

Picture Credit: AI

गर्मियों में टोनर की तरह गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन को रिफ्रेश और कूल करता है. यह खुले पोर्स को बंद करने में मदद करता है.

Picture Credit: AI

नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को डीटॉक्स करता है और दाग-धब्बों को कम करता है. (नोट: धूप में जाने से पहले सीधे न लगाएं)

Picture Credit: AI

बेसन का फेसपैक स्किन से गंदगी और टैनिंग हटाने में मदद करता है. यह स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीन करता है.

Picture Credit: AI

ठंडा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और रंगत निखरती है. यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है.

Picture Credit: AI