गर्मियों का मौसम त्वचा के लिए कई चुनौतियाँ लेकर आता है तेज धूप, पसीना, धूल और टैनिंग स्किन को रूखा और बेजान बना सकते हैं.
Picture Credit: AI
ऐसे में स्किन को ठंडक और पोषण देने वाली कुछ घरेलू और नेचुरल चीज़ें आपकी त्वचा की रक्षा करने में मददगार हो सकती हैं.
Picture Credit: AI
ये न केवल त्वचा को ठंडक देती हैं, बल्कि उसे हाइड्रेटेड, साफ़ और ग्लोइंग भी बनाए रखती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 6 असरदार चीज़ों के बारे में जो गर्मियों में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
Picture Credit: AI
एलोवेरा त्वचा को ठंडक देता है, जलन और सनबर्न से राहत पहुंचाता है. ये स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखता है.
Picture Credit: AI
खीरा चेहरे की सूजन कम करता है और स्किन को ठंडक देता है. इसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है.
Picture Credit: AI
गर्मियों में टोनर की तरह गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन को रिफ्रेश और कूल करता है. यह खुले पोर्स को बंद करने में मदद करता है.
Picture Credit: AI
नींबू में विटामिन C होता है जो स्किन को डीटॉक्स करता है और दाग-धब्बों को कम करता है. (नोट: धूप में जाने से पहले सीधे न लगाएं)
Picture Credit: AI
बेसन का फेसपैक स्किन से गंदगी और टैनिंग हटाने में मदद करता है. यह स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीन करता है.
Picture Credit: AI
ठंडा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और रंगत निखरती है. यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है.
Picture Credit: AI