28 अक्टूबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें कब से शुरू होगा सूतक काल?

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 और 29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगेगा.

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

खास बात ये है कि यह चंद्र ग्रहण कई सालों बाद शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है.

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

बता दें कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है. इस वजह से इसमें कुछ काम को करना वर्जित होता है.

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

नेहरू तारामंडल की प्रोग्राम मैनेजर प्रेरणा चंद्रा ने बताया कि 28 की रात से चंद्र ग्रहण लगेगा और ये कुल 4 घंटे 25 मिनट का होगा.

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

इसकी शुरुआत रात 11:31 बजे होगी और कुछ घंटे बाद रात 1 बज कर 44 मिनट इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.

Arrow

फोटो: AI/ बिंग इमेज क्रिएटर

प्रेरणा चंद्रा ने बताया कि यह इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा, लेकिन यह चंद्र ग्रहण भी आंशिक होगा.

Arrow

49 की उम्र में ऐश्वर्या कैसे मैंटेन करती हैं चेहरे पर ग्लो? जानें सीक्रेट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें