करवाचौथ पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक खास और रॉयल लगे.
ऐसे में आप IAS मेधा रूपम के एलिगेंट और ग्रेसफुल स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
मेधा रूपम ज्यादातर हल्के और फ्लोई फैब्रिक जैसे ऑर्गेंजा, जॉर्जेट और सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इससे लुक एलीगेंट और सटल लगता है.
मेधा रूपम की लाइट कलर की साड़ियां भी करवाचौथ के मौके पर एलिगेंट लुक दे सकती हैं. इनमें आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी.
इस तस्वीर में मेधा ने कोलकाता की फेमस बालुचारी सिल्क साड़ी पहनी है. इस तरह की साड़ी आपको एक क्लासी लुक दे सकती है.
इसमें मेधा पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं जिसमें उनके पल्लू और बॉर्डर पर गोल्डन जरी का काम हुआ है जो करवाचौथ के लिए परफेक्ट हो सकता है.
इस तरह की साड़ियों के साथ डीप बैक, बोट नेक या एलिगेंट स्लीव पैटर्न वाला ब्लाउज काफी क्लासी लगता है.
मेधा रूपम का स्टाइल हमेशा रिच लेकिन मिनिमल रहता है. आप चाहें तो साड़ी के साथ कुंदन चोकर, सिंपल गोल्ड नेकपीस या स्टेटमेंट झुमके पहन सकती हैं.
करवाचौथ के मौके पर छोटी बिंदी और हल्का सिंदूर आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी ग्रेसफुल बनाएगा.