करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए काफी खास होता है.
इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद के साथ पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं.
करवाचौथ के दिन महिलाएं साड़िया और ढेर सारी ज्वैलरी पहनती हैं.
ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर खास पहनना चाहती हैं तो भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के ट्रेडिशनल आउटफिट आइडिया ले सकती हैं.
इस तस्वीर में अक्षरा सिंह ने लाइट पिंक शेड की साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट ग्रीन कलर का ब्लाउज कैरी किया है और सिंपल ज्वैलरी और लाइट मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है.
दूसरी तस्वीर में अक्षरा ने लाइम येलो कलर क इंडो वेस्टर्न साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है. लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने स्मोकी आई और लाइट मेकअप किया है.
तीसरी तस्वीर में अक्षरा ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी है जिसपर रेड कलर के हार्ट शेप बने हैं. इस तरह की साड़ी कुंवारा लड़कियाों के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.
चौथी तस्वीर में अक्षरा ने बनारसी साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट कलर का ब्लाउज पहना है. दोनों का कॉम्बिनेशन बिल्कुल परफेक्ट है. लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन ज्वैलरी पहनी है और बालों को पीछे जुड़ा बना रखा है.