उम्र के बढ़ते पड़ाव पर महिलाओं के चेहरे पर एजिंग लाइंस दिखने लगती हैं.
Credit: सोनल/इंस्टा
स्किन सेंसिटिव होने की वजह से कम उम्र में ही महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां और डार्क सर्कल दिखने लगते हैं.
Credit:यूपी तक
महिलाओं को बढ़ती उम्र में सेल्फ केयर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
Credit: सोनल/इंस्टा
अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं पूरे परिवार की जिम्मेदारी अकेले ले लेती हैं.
Credit: सोनल/इंस्टा
इसका असर महिलाओं की हेल्थ और स्किन पर भी दिखाई देता है.
Credit: सोनल/इंस्टा
महिलाओं को खुद के लिए टाइम निकालना चाहिए और जिम्मेदारियों को पार्टनर के साथ शेयर करना चाहिए.
Credit: सोनल/इंस्टा
इसके साथ ही 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. इससे आप दिन भर फ्रेश दिखेंगी.
Credit: सोनल/इंस्टा
हाइड्रेटेड रहें हेल्दी ग्लोइंग स्किन से लेकर बेहतर डाइजेशन तक पानी हर चीज का आसान इलाज है.
Credit: सोनल/इंस्टा
हेल्दी और फिट दिखने के लिए एक्सरसाइज करना भी बेहद जरुरी होता है.
Credit: सोनल/इंस्टा
एजिंग से बचने के लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है. इससे आपके चेहरे की गंदगी निकल जाती है.
Credit: सोनल/इंस्टा