कभी पानीपुरी तो कभी कैटवॉक, फुल पार्टी मूड में दिखीं श्वेता तिवारी

19 oct 2025

Credit:दीक्षा

दिवाली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी कहां पीछे रहने वाले हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी भी दिवाली पार्टी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी ने दिवाली पार्टी के दौराान की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह दोस्तों के साथ मजे करती दिख रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

किसी स्लाइड में वह पानीपुरी का मजा ले रहीं तो किसी में अपने कैटवॉक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं बात करें श्वेता तिवारी के लुक की तो उन्होंने पार्टी गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की है.इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस कंट्रास्ट ब्लाउज पहना है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने न्यूड मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है और गले और कानों में सुंदर ज्वैलरी भी पहन रखी है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा