45 में भी 30 जैसी हसीन दिखती हैं श्वेता तिवारी

28 Oct 2025

Credit:दीक्षा

टीवी की फेवरेट बहू श्वेता तिवारी बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा ग्लैमरस होती जा रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और यंग स्किन के लिए जानी जाती हैं. उनकी ग्लोइंग स्किन देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

चाहे साड़ी हो या वेस्टर्न आउटफिट श्वेता तिवारी हर स्टाइल में दिल जीत लेती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस रोजाना वर्कआउट करती हैं और डाइट में हेल्दी फूड ही शामिल करती हैं. यही उनकी यंग लुक का राज है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

45 की उम्र में भी श्वेता का स्टाइल और कॉन्फिडेंस कई नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी को देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनका ब्यूटी सीक्रेट क्या है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए होममेड रेमेडीज का इस्तेमाल करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा