दिवाली पार्टी में पटाखा बनकर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, मिल रही तारीफ

17 Oct 2025

Credit:दीक्षा

बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में दिवाली पार्टी एंजॉय कर रही हैं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह रेड कलर की इंडो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

प्रियंका ने वन शोल्डर डिजाइन वाला गाउन पहना है. इस ड्रेस की कॉर्सेट डिजाइन में उनका फिगर परफेक्ट नजर आ रहा है.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

प्रियंका के गाउन के साथ शोल्डर पर पल्लू वाला डिजाइन दिया गया है जिसके साथ लंबी ट्रेल जोड़ी गई है जिससे उनकी ड्रेस और खूबसूरत दिख रही है.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

ड्रेस के अलावा प्रियंका का मेकअप भी ऑन प्वॉइंट है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ डॉर्क शेड की रेड लिपस्टिक लगाई है जो उनके लुक को बोल्ड बना रही है.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

इस दिवाली पार्टी का आयोजन जॉनी वॉकर ब्लू लेबल ने फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के साथ मिलकर किया था.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

दिवाली पार्टी में प्रियंका ने काफी एंजॉय किया. वो ढोल पर भी थिरकती हुई नजर आ रही थीं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा

प्रियंका का ये इंडो-वेस्टर्न लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Credit:प्रियंका चोपड़ा/इंस्टा